राहुल गांधी को धमकी देने वाले के खिलाफ केरल सरकार और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की: वीडी सतीशन
राहुल गांधी को धमकी देने वाले के खिलाफ केरल सरकार और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की: वीडी सतीशन
तिरुवनंतपुरम, 27 सितंबर (भाषा) केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने टेलीविजन पर एक पैनल चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कथित तौर पर धमकी देने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद (एबीवीपी) के एक पूर्व नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के लिए शनिवार को राज्य सरकार और पुलिस की आलोचना की।
सतीशन, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रिंटू महादेव की टिप्पणियों पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
कांग्रेस नेता ने महादेव को ‘नाथूराम गोडसे का अनुयायी’ बताते हुए कहा कि यह ‘चौंकाने वाला’ है कि न तो सरकार और न ही पुलिस ने कथित धमकी पर कार्रवाई की।
उन्होंने आरोप लगाया, “ऐसा इसलिए है, क्योंकि उनकी (राज्य सरकार की) भाजपा के साथ मिलीभगत है।”
सतीशन ने कहा कि राहुल गांधी ऐसी टिप्पणियों से नहीं डरेंगे, क्योंकि वे उस दौर से गुजर चुके हैं, जिसमें उनके पिता और दादी की हत्या कर दी गयी थी।
सतीशन ने कहा, “वे राहुल गांधी को खत्म करना चाहते हैं। भारत के लोकतांत्रिक लोग इसकी इजाजत नहीं देंगे। वह (राहुल गांधी) किसी के सामने झुकते नहीं हैं क्योंकि वह सांप्रदायिकता और फासीवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। आप उन्हें डरा नहीं सकते।”
टेलीविजन पर एक पैनल चर्चा में भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हुए महादेव ने कथित तौर पर कहा था कि राहुल गांधी के ‘सीने में गोली मार दी जाएगी’।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



