डेरी उत्पादकों के लिए चारे पर सब्सिडी बढ़ाए केरल सरकार : प्रियंका गांधी
डेरी उत्पादकों के लिए चारे पर सब्सिडी बढ़ाए केरल सरकार : प्रियंका गांधी
वायनाड, 22 जनवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने केरल सरकार से डेरी उत्पादकों के लिए चारे पर सब्सिडी की अधिकतम सीमा बढ़ाने का आग्रह किया है।
उन्होंने दावा किया कि मौजूदा दर ‘पूरी तरह से अपर्याप्त’ है।
कांग्रेस पार्टी ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि वायनाड निर्वाचन क्षेत्र की सांसद ने केरल की पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री जे चिंचू रानी को एक पत्र लिखकर यह मांग उठाई है।
अपने पत्र में प्रियंका ने बताया है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के डेरी उत्पादक किसान पशुओं के चारे की बढ़ती लागत के कारण गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि कुछ अध्ययनों के अनुसार दूध उत्पादन की लागत का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा चारे की लागत से संबंधित है।
कांग्रेस की नेता ने कहा है कि चारे के उत्पादन में भारी कमी के साथ-साथ खेती की उच्च लागत ने डेयरी उत्पादकों की स्थिति को और भी बदतर बना दिया है।
प्रियंका ने कहा, ‘‘वायनाड जिले में अकेले 1,800 हेक्टेयर भूमि पर ही चारे की खेती होती है। कुछ अनुमानों के अनुसार, स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए जिले में 3,000 हेक्टेयर भूमि पर चारे की खेती करने की आवश्यकता है। केरल के डेरी उत्पादक किसान पड़ोसी राज्यों से प्राप्त चारे पर निर्भर हैं, जिसे अक्सर उच्च कीमतों पर खरीदा जाता है और उन्हें आपूर्ति में व्यवधान का सामना करना पड़ता है। इस वजह से केरल के डेरी उत्पादकों के लिए दूध का उत्पादन बेहद महंगा हो गया है। ’’
वायनाड की सांसद ने कहा है कि उत्पादन लागत 50 रुपये प्रति लीटर से अधिक है, लेकिन खरीद दर 47 से 48 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव


Facebook


