Kerala Landslides Update: भारी बारिश के चलते भीषण भूस्खलन, 8 लोगों की मौत, रेस्क्यू में जुटी वायुसेना

Kerala Landslides Update: भारी बारिश के चलते भीषण भूस्खलन, 8 लोगों की मौत, रेस्क्यू में जुटी वायुसेना

Kerala Landslides Update: भारी बारिश के चलते भीषण भूस्खलन, 8 लोगों की मौत, रेस्क्यू में जुटी वायुसेना

Kerala Landslides Update

Modified Date: July 30, 2024 / 09:26 am IST
Published Date: July 30, 2024 9:04 am IST

वायनाड: Kerala Landslides Update केरल के वायनाड में मंगलवार को तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के चलते भूस्खलन हो गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में 3 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 100 से ज्यादा लोग फंस गए हैं। जिन्हें निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Read More: Singrauli Borewell Accident News : 25 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, बनारस से पहुंची टीम 

Kerala Landslides Update मिली जानकारी के अनुसार, लैंडस्लाइड मंगलवार की सुबह तड़के करीब 2 बजे हुई। इसके बाद सुबह करीब 4.10 बजे फिर एक बार लैंडस्लाइड हुई। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि फायरफोर्स और एनडीआरएफ टीमों को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। साथ ही एनडीआरएफ की एक और टीम वायनाड पहुंच रही है। तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस बीच भूस्खलन में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। इसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है।

 ⁠

Read More: आज इन राशि के लोगों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, मान-सम्मान के साथ धन दौलत में होगी वृद्धि 

48 लोग अस्पताल में भर्ती

भूस्खलन में घायल हुए 48 लोगों को वायनाड के मेप्पाडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि वायनाड में भूस्खलन के बाद सभी संभावित बचाव कार्यों का समन्वय किया जाएगा। घटना के बारे में पता चलते ही सरकारी तंत्र बचाव अभियान में जुट गया है।

Read More: Jharkhand Train Accident Update: हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी, 2 यात्रियों की मौत, रेलवे ने जारी की हेल्पलाइन नंबर.. 

इलाके के सीएमओ के मुताबिक भारी बारिश के बाद वायनाड में भूस्खलन हुआ है। यहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया है। आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 भी जारी किए गए हैं। वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर Mi-17 और एक ALH सुबह 7.30 बजे तमिलनाडु के सुलूर से रवाना कि जाएंगे।

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा है कि ‘वायनाड के कुछ हिस्सों में भूस्खलन से व्यथित हूं, मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, सभी प्रभावित लोगों की सहायता के लिए बचाव अभियान चल रहा है, केरल के सीएम पिनाराई विजयन से बात की, केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।