केरल स्थानीय निकाय चुनाव: एलडीएफ ने घोषणापत्र में सभी को घर, भोजन और शिक्षा का वादा किया
केरल स्थानीय निकाय चुनाव: एलडीएफ ने घोषणापत्र में सभी को घर, भोजन और शिक्षा का वादा किया
तिरुवनंतपुरम, 17 नवंबर (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें गरीबी को पूरी तरह से खत्म करने और सभी के लिए आवास, भोजन, शिक्षा और उपचार सुनिश्चित करने का वादा किया गया है।
घोषणापत्र के अनुसार, युवाओं की अपेक्षाओं के अनुरूप केरल में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए वामपंथी शासन द्वारा एक कार्य योजना तैयार की गई है और उसे कार्यान्वित किया जा रहा है।
दो चरणों में होने वाले स्थानीय चुनाव अब कुछ ही सप्ताह दूर हैं, ऐसे में एलडीएफ के घोषणापत्र में सभी के कल्याण और विकास का वादा किया गया है।
इस घोषणा पत्र को यहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के मुख्यालय में जारी किया गया। इस दौरान माकपा के राज्य सचिव एम वी गोविंदन, एलडीएफ के संयोजक टी पी रामकृष्णन, और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता सत्यन मोकेरी समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।
घोषणापत्र में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा की तरह ही उच्च शिक्षा क्षेत्र को भी देश में अग्रणी बनाने के लिए सुधार लागू किए जा रहे हैं।
इसमें कहा गया है, ‘सत्ता का विकेंद्रीकरण नयी विकास रणनीति का एक अभिन्न अंग है। इसके माध्यम से, वाम लोकतांत्रिक मोर्चा शासन, क्षेत्रीय आर्थिक विकास और जन कल्याण में अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
घोषणापत्र के अनुसार, 64,000 परिवारों को पहले ही घोर गरीबी से बाहर निकाला जा चुका है। इसी तरह, योग्य लाभार्थियों की पहचान करके राज्य से गरीबी को भी पूरी तरह से मिटा दिया जाएगा।
इसमें कहा गया है कि सभी के लिए आवास, भोजन, शिक्षा और उपचार सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
वाम घोषणापत्र में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ भी तीखी टिप्पणियां की गई हैं।
घोषणापत्र में आरोप लगाया गया है कि भाजपा केंद्र में सत्ता में आई और देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करके इसे बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पर आरोप लगाया गया है कि वह बिना समझौता किए इसका विरोध करने में असमर्थ है।
भाषा नोमान माधव
माधव

Facebook



