केरल: कर्ज विवाद में व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया, दो गिरफ्तार
केरल: कर्ज विवाद में व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया, दो गिरफ्तार
पलक्कड, 30 दिसंबर (भाषा) केरल के पलक्कड में आर्थिक लेन-देन को लेकर हुए विवाद के कारण 30 वर्षीय एक व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया, जिसके बाद पुलिस ने इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह घटना ओकरमपल्लम के थेनारी में उस रात हुई जब (17 दिसंबर को) छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के अनुसार, व्यक्ति को खंभे से बांधकर पीटने के मामले में श्रीकेश और गिरीश नामक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जो पीड़ित विपिन के परिचित बताए जा रहे हैं।
इसने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह घटना ब्याज पर लिए गए कर्ज को लेकर हुए विवाद के कारण हुई।
दर्ज मामले के अनुसार, आरोपियों ने पहले कथित तौर पर विपिन को काबू में किया और फिर तौलिये से उसके हाथ-पैर बांधकर उसे सड़क पर स्थित बिजली के खंभे से बांध दिया गया। इसके बाद उसे लाठियों से पीटा गया।
पुलिस ने बताया कि उसने शुरू में स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था, और बाद में पीड़ित द्वारा औपचारिक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसने कहा कि आरोपियों को अदालत के सामने पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सत्रह दिसंबर को हुई दूसरी घटना में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी रामनारायण को निशाना बनाया गया था। पुरुषों के एक समूह ने चोरी का आरोप लगाते हुए वालयार के पास किझाकेट्टप्पल्लम में कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की थी जिससे उनकी मौत हो गई।
भाषा
प्रचेता नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



