केरल की नर्स के परिवार ने फांसी टलने पर राहत की सांस ली

केरल की नर्स के परिवार ने फांसी टलने पर राहत की सांस ली

केरल की नर्स के परिवार ने फांसी टलने पर राहत की सांस ली
Modified Date: July 15, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: July 15, 2025 6:09 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 15 जुलाई (भाषा) यमन के अधिकारियों द्वारा केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टालने से उनके परिवार ने राहत की सांस ली है। प्रिया के पति ने सरकार और अन्य संगठनों के सामूहिक प्रयास पर संतोष व्यक्त किया है।

उनके पति टॉमी थॉमस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘फांसी टाल दी गई है। यह अच्छी खबर है। हम खुश और राहत महसूस कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि उसकी फांसी रुकवाने और उसे सुरक्षित वापस लाने के प्रयास जारी रहेंगे।’

उन्होंने इस मुहिम में समर्थन के लिए सभी लोगों का धन्यवाद किया।

 ⁠

थॉमस ने बताया कि उनकी एक बेटी है जो बारहवीं कक्षा में पढ़ती है और उसे इन सब चीजों से दूर रखा गया है।

केरल के पलक्कड़ जिले के कोल्लेंगोडे की रहने वाली प्रिया को जुलाई 2017 में यमन के एक नागरिक की हत्या का दोषी पाया गया था।

वर्ष 2020 में, यमन की अदालत ने प्रिया को मौत की सजा सुनाई और देश की सर्वोच्च न्यायिक परिषद ने नवंबर 2023 में उनकी अपील खारिज कर दी।

प्रिया (38) वर्तमान में यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है, जो ईरान समर्थित हूतियों के नियंत्रण में है।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में