केरल : पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में गांजा मिलने के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

केरल : पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में गांजा मिलने के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

केरल : पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में गांजा मिलने के मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: March 16, 2025 / 06:30 pm IST
Published Date: March 16, 2025 6:30 pm IST

कोच्चि, 16 मार्च (भाषा) केरल पुलिस ने कोच्चि के पास कलमस्सेरी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पुरुष छात्रावास में छापेमारी के दौरान दो किलोग्राम गांजा मिलने के सिलसिले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

इसी के साथ इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कलमस्सेरी पॉलिटेक्निक कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र और कोल्लम के मूल निवासी अनुराज को शनिवार रात हिरासत में लिया गया।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ता अनुराज के वित्तीय लेन-देन की जांच कर रहे हैं, क्योंकि अन्य गिरफ्तार छात्रों ने बताया है कि वह छात्रावास में गांजे की आपूर्ति करता था।

सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अनुराज ने कुल चार किलोग्राम गांजा खरीदा था, जिसमें से दो किलोग्राम छात्रावास में लाया गया था।

पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत बृहस्पतिवार रात छापेमारी की थी और तीन छात्रों को गिरफ्तार किया था।

कुलथुपुझा (कोल्लम) के 21 वर्षीय आकाश एम को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उसके कमरे से 1.909 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरिपद (अलप्पुझा) के 20 वर्षीय अदित्यन और करुणागप्पली (कोल्लम) के 21 वर्षीय अभिराज आर के पास से 9.70 ग्राम गांजा बरामद किया गया था।

पुलिस ने शनिवार को अलुवा निवासी आशिक (20) और शालिक (21) को गिरफ्तार किया, जो संस्थान के पूर्व छात्र हैं और उन पर छात्रावास में प्रतिबंधित सामग्री की आपूर्ति करने का संदेह है।

पुलिस का कहना है कि यह छापेमारी होली से पहले बड़े पैमाने पर गांजे का भंडारण किए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर की गई थी। उसने बताया कि मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी बृहस्पतिवार रात को शुरू हुई और शुक्रवार सुबह चार बजे तक तलाशी ली गई।

भाषा

राखी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में