केरल: कासरगोड जिला अदालत में बम रखे होने की धमकी, लोगों को बाहर निकाला गया

केरल: कासरगोड जिला अदालत में बम रखे होने की धमकी, लोगों को बाहर निकाला गया

केरल: कासरगोड जिला अदालत में बम रखे होने की धमकी, लोगों को बाहर निकाला गया
Modified Date: January 8, 2026 / 12:18 pm IST
Published Date: January 8, 2026 12:18 pm IST

कासरगोड, आठ जनवरी (भाषा) केरल की कासरगोड जिला अदालत में बृहस्पतिवार को बम रखे होने की धमकी मिली, जिसके बाद परिसर को खाली कराकर तलाशी ली गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि धमकी पूर्वाह्न करीब 11 बजे जिला अदालत के आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त हुई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “तुरंत बम निरोधक दस्ते को निरीक्षण के लिए भेजा गया और अदालत परिसर को खाली करा दिया गया। अब तक कुछ भी नहीं मिला है।”

 ⁠

उन्होंने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख ने निर्देश दिया है कि अगर धमकी झूठी पाई जाती है तो मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाए।

अदालत परिसर खाली कराए जाने के बाद बाहर खड़े एक वकील ने एक टीवी चैनल को बताया कि ईमेल तमिलनाडु से आया था।

वकील ने बताया कि पुलिस ने सभी को अदालत परिसर खाली करने के लिए कहा है और तलाशी ली जा रही है।

पिछले साल, राज्य में विभिन्न सरकारी कार्यालयों और यहां तक ​​कि हवाई अड्डों को भी ईमेल के माध्यम से बम रखे होने की कई धमकियां मिली थी, जो बाद में फर्जी निकली थीं।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में