केरल: स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान प्रसारित पैरोडी गीत को लेकर पुलिस जांच की मांग

केरल: स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान प्रसारित पैरोडी गीत को लेकर पुलिस जांच की मांग

केरल: स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान प्रसारित पैरोडी गीत को लेकर पुलिस जांच की मांग
Modified Date: December 17, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: December 17, 2025 8:51 pm IST

तिरुवनंतपुरम, 17 दिसंबर (भाषा) केरल में हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान प्रसारित एक पैरोडी गीत ‘पोट्टिये केट्टिये’ को लेकर धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए राज्य पुलिस प्रमुख को एक शिकायत दी गयी है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, भगवान अय्यप्पा को समर्पित एक लोकप्रिय भक्ति गीत पर आधारित इस पैरोडी में शबरिमला में सोने की चोरी के मामले और मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी की कथित भूमिका का जिक्र किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि राज्य पुलिस प्रमुख रावदा चंद्रशेखर ने आवश्यक कार्रवाई के लिए शिकायत को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) एच. वेंकटेश को भेज दिया है।

 ⁠

शिकायत पत्तनमथिट्ठा जिले के पंडालम स्थित एक धार्मिक संगठन, तिरुवभरणपथ संरक्षण समिति के एक पदाधिकारी द्वारा दर्ज करायी गयी है।

एलडीएफ के संयोजक टी.पी. रामकृष्णन ने नयी दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि अगर इस गाने से धार्मिक भावनाओं और विश्वासों को ठेस पहुंची है तो कार्रवाई की जानी चाहिए।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि चुनाव गीतों के जरिए नहीं जीते जा सकते।

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन जैसे राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाकर कई गीत बनाए गए हैं, लेकिन इनमें से किसी का भी चुनाव परिणामों पर कोई असर नहीं हुआ।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने कहा कि इसी भक्ति गीत की पैरोडी का इस्तेमाल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 11 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री के. करुणाकरण की आधिकारिक गाड़ी में यात्रा का मजाक उड़ाने के लिए किया था।

मलप्पुरम निवासी दानिश, जिन्होंने यह पैरोडी गीत गाया था, ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि उन्हें कानूनी पहलुओं की जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्होंने कहा कि अगर इसमें कुछ भी गैरकानूनी होता तो गीत बनवाने वाले ऐसा नहीं करते।

भषा

राखी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में