केरल : सतीशन ने सड़क पर जीवनरक्षक प्रक्रिया को अंजाम देने वाले चिकित्सकों की प्रशंसा की
केरल : सतीशन ने सड़क पर जीवनरक्षक प्रक्रिया को अंजाम देने वाले चिकित्सकों की प्रशंसा की
कोच्चि, 23 दिसंबर (भाषा) केरल के कोच्चि में उदयमपेरूर में एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सड़क के किनारे आपातकालीन प्रक्रिया को अंजाम देने वाले तीन चिकित्सकों के साहसिक कार्य की नेता प्रतिपक्ष वी डी सतीशन ने मंगलवार को प्रशंसा की।
सतीशन ने फेसबुक पर एक पोस्ट में एर्नाकुलम इंदिरा गांधी सहकारी अस्पताल के चिकित्सक दंपति थॉमस पीटर और दीदिया थॉमस, साथ ही कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. बी. मनूप की इस नेक कार्य के लिए जमकर प्रशंसा की।
सतीशन ने कहा कि चिकित्सकों ने फिल्मी अंदाज में घायल व्यक्ति की जान बचाई।
उन्होंने कहा,‘‘ जीवन बचाना… किसी का हाथ पकड़कर उसे जीवनदान देना…। यह एक ऐसा कार्य है जिसमें स्वयं ईश्वर की कृपा दिखाई देती है।’’
घटना का विवरण देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि चिकित्सक दंपति चर्च जा रहे थे तभी उन्होंने उदयमपेरूर में एक सड़क दुर्घटना के बाद सड़क पर दो लोगों को खून से लथपथ पड़ा देखा।
उन्होंने बताया कि उस वक्त डॉ. मनूप भी घटनास्थल पर मौजूद थे। घायलों में से एक की हालत गंभीर थी।
सतीशन ने अपने पोस्ट में कहा कि समय बर्बाद किए बिना, चिकित्सकों ने मोबाइल फोन की रोशनी में मौके पर ही आपातकालीन जीवन रक्षक प्रक्रिया को अंजाम दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल फोन की रोशनी में, सड़क के बीचों-बीच आपातकालीन शल्य चिकित्सा की गई। स्थानीय निवासियों और पुलिस ने सहायता प्रदान की।’’
सतीशन ने कहा कि चिकित्सकों ने चार मिनट के भीतर ही यह सुनिश्चित किया कि व्यक्ति का जीवन बच जाए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि घटना के बारे में जानकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और इसलिए उन्होंने व्यक्तिगत रूप से चिकित्सकों को फोन किया।
सतीशन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘वे प्रशंसा के पात्र हैं। प्रिय चिकित्सकों, आपके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे।’’
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook



