Actor Vijay Rally Stampede: एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 36 लोगों की मौत, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने जताया दुख
Actor Vijay Rally Stampede: खरगे और राहुल ने करूर की घटना पर दुख जताया
Actor Vijay Rally Stampede
- राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं : खरगे
- रैली में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद भगदड़ से बहुत व्यथित हूं : खरगे
नयी दिल्ली: Actor Vijay Rally Stampede, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ की घटना में कई लोगों की मौत पर शनिवार को दुख जताया और पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे राहत एवं बचाव कार्य में हर संभव सहयोग करें।
रैली में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद भगदड़ से बहुत व्यथित हूं : खरगे
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद भगदड़ से बहुत व्यथित हूं, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’
Actor Vijay Rally Stampede, उन्होंने कहा, ‘मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने और राहत और त्वरित चिकित्सा सहायता में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का आग्रह करता हूं।’
राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं : राहुल गांधी
Actor Vijay Rally Stampede, राहुल गांधी ने कहा, ‘तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से बहुत दुखी हूं, जिसने कई बहुमूल्य जिंदगियां छीन लीं। मेरी संवेदनाएं उनके प्रियजनों के साथ हैं और मैं उन सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का आह्वान किया कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता देने और राहत और बचाव प्रयासों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें। तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख विजय के नेतृत्व में करुर में आयोजित एक रैली में शनिवार को भगदड़ मच जाने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये ।
#WATCH करूर भगदड़: तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी करूर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने कहा, “अब तक भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत… pic.twitter.com/AGzWZVfkBC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
read more: होटल निकाय ने 7,500 रुपये तक किराए वाले कमरे पर आईटीसी बहाल करने की मांग की

Facebook



