Kicking Namazis in Delhi: नमाजियों को लात मारने पर भड़के ओवैसी, किया ट्वीट.. मदनी बोले, ‘ये नए भारत की नई तस्वीर’..

Kicking Namazis in Delhi: नमाजियों को लात मारने पर भड़के ओवैसी, किया ट्वीट.. मदनी बोले, ‘ये नए भारत की नई तस्वीर’..

Kicking Namazis in Delhi

Modified Date: March 10, 2024 / 07:47 am IST
Published Date: March 10, 2024 7:47 am IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली में एक एसआई द्वारा नाज अदा कर रहे लोगों को लात मारे जाने की घटना के बाद मुस्लिम समाज इसके विरोध में उत्तर आया हैं। समाज के बुद्धिजीवियों ने इस घटना की खुलका मुखालफत की हैं। (Kicking Namazis in Delhi) हालांकि उस पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया हैं लेकिन इस पूरे मामले ने एक बार फिर से देश की सियासत की तपिश बढ़ा दी हैं।

इस पूरे घटना पर एआईएमआईएम के प्रमुख ने ट्वीट करते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने लिखा ‘जो पुलिस वाला नमाज़ियों को लात मार रहा था, उसे तो सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन हम सब जानते हैं उसे इतनी हिम्मत इसी लिये आयी क्योंकि समाज के एक बड़े हिस्से में अब मुसलमानों के साथ ऐसा सुलूक करना गर्व की बात हो चुकी है।

Jagar – 2024 ‘Handicrafts and Handlooms’ Exhibition : सीएम विष्णुदेव साय आज करेंगे जगार – 2024 ‘हस्तशिल्प एवं हाथकरघा’ प्रदर्शनी का शुभारंभ, 10 दिन तक चलेगी प्रदर्शनी

 ⁠

पुलिस वाले की गुलपोशी होगी, और शायद उसे भाजपा वाले अपना कैंडिडेट भी बना दें। जो लोग “सड़क अधिकार रक्षक” बन रहे हैं, वो ये बतायें कि गुड़गाँव में तो मुसलमान पुलिस परमिशन से एक ख़ाली प्लॉट में नमाज़ पढ़ते थे, संघियों को वो भी नहीं पचा।

कई मज़हबी और ग़ैर-मज़हबी लोग सड़कों का सांस्कृतिक काम के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन नमाज़ से चिढ़ इसी लिये है क्योंकि इस्लाम के ख़िलाफ़ नफ़रत अब आम हो गई है।

CG Congress Candidates 2nd List: कांग्रेस की दूसरी सूची आज!.. शेष 5 सीटों पर तय होंगे नाम, बिलासपुर से इस युवा नेता को उतार सकती हैं पार्टी..

मदनी बोले ‘नए भारत की तस्वीर ‘

इस मामले पर शनिवार को जारी बयान में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि विशेष वर्ग के खिलाफ लोगों के मन में इतनी नफरत भरी जा चुकी है, कि मुसलमानों को देखकर दिल्ली पुलिस का एसआई नफरत में अंधा होकर अपनी नैतिकता, संस्कृति और अन्य धर्मों के सम्मान का भाव तक भूल जाता है। कहा कि मानवता के अनुसार उस समय पुलिस चुप रहती। (Kicking Namazis in Delhi) अगर उसे कोई कानूनी कार्रवाई करनी थी तो नमाज के बाद कर सकती थी।मौलाना मदनी ने कहा कि नमाज पढ़ने की स्थिति में जिस तरह वायरल वीडियो में एसआई क्रोधित होकर अपने पैर से नमाजियों को ठोकर मार रहा है, इससे इस कटु सत्य का अंदाज़ा हो जाता है कि उसे मुसलमानों से नफरत है। पिछले दस वर्षों से देश में जिस प्रकार की नफरत बोई गई है यह घटना उसका परिणाम है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown