अगवा किए गए व्यवसायी को केरल के पलक्कड़ में एक खाली घर से छुड़ाया गया
अगवा किए गए व्यवसायी को केरल के पलक्कड़ में एक खाली घर से छुड़ाया गया
पलक्कड़ (केरल), सात दिसंबर (भाषा) बंदूक का भय दिखाकर कथित तौर पर अगवा किए गए एक व्यापारी को रविवार को यहां एक खाली घर में पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अली को शनिवार रात एक अज्ञात समूह ने उस समय अगवा कर लिया, जब वह अपनी लग्जरी कार में सवार होकर मलप्पुरम के वंदूर से कोच्चि हवाई अड्डे के लिए जा रहे थे।
चालिस्सेरी पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, चार नकाबपोश बदमाशों ने शोरानूर के पास दुबीर रोड पर अली की कार को रोक लिया।
प्राथमिकी के अनुसार, बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर अली पर बंदूक तान दी, उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बिठा लिया और मौके से फरार हो गए।
शोरानूर के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने संबंधित वाहनों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।
एक अधिकारी ने बताया कि अली को रविवार तड़के कोठाकुरुस्सी के एक खाली पड़े घर में पाया गया।
पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के रिश्तेदारों को फोन कर फिरौती मांगी गई थी।
केरल और विदेश में कई व्यावसायिक उपक्रमों के मालिक अली को अपहरणकर्ताओं द्वारा किए गए हमले में गंभीर चोटें आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों को संदेह है कि व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण वारदात को अंजाम दिया गया होगा।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप

Facebook



