मां-बेटी के लापता होने तीन माह से अधिक समय बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया

मां-बेटी के लापता होने तीन माह से अधिक समय बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया

मां-बेटी के लापता होने तीन माह से अधिक समय बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: November 9, 2020 8:16 am IST

नोएडा (उप्र), नौ नवंबर (भाषा) नोएडा के सेक्टर 49 थानाक्षेत्र के बरौला गांव से जुलाई में लापता हुई एक मां-बेटी के मामले में पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि बरौला गांव से तीन जुलाई को अंजू देवी तथा उनकी नौ वर्षीय बेटी मानसी लापता हो गई थी जिसके बाद उसके (अंजू के) पति ने थाना सेक्टर 49 में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को यह बात पता चली कि महिला को देवानंद नामक व्यक्ति अगवा करके ले गया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत थाना सेक्टर 49 में धारा 365 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

भाषा सं शोभना राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में