‘किसी ने हिंदू भाई को हाथ भी लगाया तो बर्दाश्त नहीं करेगा मुस्लिम समाज’, कीर्ति आजाद ने वीडियो पोस्ट कर कहा ‘ये है गंगा जमुनी तहज़ीब’
Kirti Azad on nuh violence: इसी वीडियो को शेयर करते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि ''ये है सदियों से चली आ रही गंगा जमुना की तहज़ीब। हिंदुस्तान अनेकता में एकता का सदैव पैरोकार रहा है। लेकिन उल्टी खोपड़ी भाजपा और RSS को कौन समझाए???
Kirti Azad on nuh violence
Kirti Azad on nuh violence: नईदिल्ली। हरियाणा के नूंह ज़िले में बीती 31 जुलाई को भड़की हिंसा में अब तक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह से लेकर गुरुग्राम तक हिंसा प्रभावित इलाक़ों में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। हरियाणा पुलिस ने नूंह में हुई हिंसा के मामले में 45 एफ़आईआर दर्ज करके अब तक 139 लोगों को गिरफ़्तार किया हैं इस मामले की जांच के लिए तीन जांच समितियां गठित की गई हैं। इस बीच हिंसा को लेकर पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने एक वीडियो शेयर कर देश की गंगा जमुनी तहजीब और अनेकता में एकता का हवाला देते हुए भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है।
read more: संजय राउत ने राहुल की दोषसिद्धि पर शीर्ष अदालत के स्थगन की प्रशंसा की
दरअसल कीर्ति आजाद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कहा गया है कि “अगर मेवात के किसी हिंदू भाई को बाहर से आए किसी उपद्रवी ने हाथ भी लगाया, तो मुस्लिम समाज बर्दाश्त नहीं करेगा, खुद लाठी लेकर करेंगे उनकी हिफाजत! और हिंदू भाई 2 दिन से बंद पड़ी दुकानें भी खोलें, ये है मुस्लिम समाज की पंचायत का फैसला” और यही है हमारा INDIA, हमारा भारत, जो 2014 से पहले देश के हर हिस्से में बहुतायत में हर जगह मिल जाया करता था।
read more: जाम्बिया महिला विश्व कप टीम से जुड़ी दुर्व्यवहार की शिकायत की जांच कर रहा है फीफा
इसी वीडियो को शेयर करते हुए कीर्ति आजाद ने कहा कि ”ये है सदियों से चली आ रही गंगा जमुना की तहज़ीब। हिंदुस्तान अनेकता में एकता का सदैव पैरोकार रहा है। लेकिन उल्टी खोपड़ी भाजपा और RSS को कौन समझाए???
ये है सदियों से चली आ रही गंगा
जमुना की तहज़ीब।हिंदुस्तान अनेकता
में एकता का सदैव पैरोकार रहा है।
लेकिन उल्टी खोपड़ी भाजपा और
RSS को कौन समझाए???@AnumaVidisha https://t.co/zhLE6FxX8j— Kirti Azad (@KirtiAzaad) August 4, 2023

Facebook



