प्रदर्शनकारी महिलाओं के लिए सिंघू बार्डर पर बायो टॉयलेट लगाएगा यह NGO, बदबू हटाने के लिए किया जाएगा ये काम

प्रदर्शनकारी महिलाओं के लिए सिंघू बार्डर पर बायो टॉयलेट लगाएगा यह NGO, बदबू हटाने के लिए किया जाएगा ये काम

  •  
  • Publish Date - January 1, 2021 / 12:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से यहां सिंघू बार्डर पर किसान आंदोलन में कई और महिलाओं शामिल होने के बीच एक एनजीओ फिर से प्रयोग हो सकने योग्य सामग्री से जैव शौचालय (बायो-टायलेट) लगा रहा है ताकि उन्हें बुनियादी सुविधाओं मुहैया करायी जा सके। केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर नवंबर के अंत से विभिन्न राज्यों के किसानों द्वारा शिविर लगाये जाने के कई दिन बाद कई महिला प्रदर्शनकारियों को स्वच्छ शौचालयों एवं स्नान की जगह की सुविधा नहीं मिलने के कारण घर लौटना पड़ा।

Read More: किसान नेता योगेंद्र यादव का बड़ा बयान, कहा- अभी तो पूंछ निकली है, हाथी निकलना बाकी, निर्णायक दौर में है आंदोलन

स्वच्छता के क्षेत्र में काम कर रहे गैर सरकारी संगठन बेसिशिट के संस्थापक अश्विनी अग्रवाल ने कहा, ‘‘ यह पहली बार है कि हम प्रदर्शन स्थल पर एक परियोजना चला रहे हैं। किसी ने मुझे यहां सड़क की तस्वीर भेजी थी जिसमें कचरा भरा हुआ दिख रहा है। इसलिए हमने सोचा कि हम यहां आएं और कुछ करें।’’ उन्होंने कहा कि हर शौचालय में 10 फुट गहरा गड्ढ़ा होगा तथा बदबू को हटाने के लिए लकड़ी का बुरादा और चारकोट का इस्तेमाल किया जाएगा।

Read More: शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह को बताया ‘चतुर तेज गेंदबाज’, कहा- सिर्फ पांच सेकेंड में डरा देते हैं बल्लेबाजों को

उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे गड्ढे खोदे गये और देशभर से विभिन्न विक्रेताओं से पुनर्चक्रणयोग्य सामग्री सामग्री जुटायी गयी, इस तरह हर शौचालय पर करीब 60 हजार रूपये खर्च आता है। एनजीओ प्रदर्शन स्थल पर पहले से जैव शौचालय लगा रखा है। अग्रवाल ने कहा कि प्रतिदिन करीब 100 महिलाएं और दिव्यांग ऐसे शौचालयों का उपयोग कर रहे हैं।

Read More: BJP प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यकारिणी घोषित, विकास मरकाम बने प्रदेश अध्यक्ष, रामलखन सिंह पैकरा समेत 6 उपाध्यक्ष ..देखिए सूची