कोलकाता: जलवायु और संस्कृति पर मजबूत संदेश के साथ फेस्ट5 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू
कोलकाता: जलवायु और संस्कृति पर मजबूत संदेश के साथ फेस्ट5 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शुरू
कोलकाता, पांच सितंबर (भाषा) भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण (एएनएसआई) सभागार में शुक्रवार को चार दिवसीय फेस्ट-5 अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (एफ5आईएफएफ25) का उद्घाटन हुआ, जिसमें प्रदर्शित किए जाने के लिए दुनिया भर से 30 फिल्मों का चयन किया गया है।
जलवायु जागरूकता के मुद्दे पर प्रकाश डालने वाले इस महोत्सव में 69 देशों से 550 से अधिक फिल्में प्रस्तुत की गईं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम की तेजी से मजबूत होती पकड़ को दर्शाता है।
एफ5आईएफएफ के निदेशक सौरव डे ने कहा, ‘‘प्रदर्शन के लिए 30 फिल्मों का चयन किया गया।’’
पद्मश्री से सम्मानित एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री ममता शंकर ने फिल्म महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘सिनेमा हमेशा से समाज का आईना रहा है और पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन तथा इंसान की गरिमा पर केंद्रित एफ5आईएफएफ जैसा महोत्सव आज के समय में बहुत जरूरी है।’’
फिल्म महोत्सव की सहयोगी संस्था एएनएसआई के निदेशक प्रो. बीवी शर्मा ने कहा, ‘‘पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर महोत्सव का ध्यान केंद्रित होना समुदायों और उनके पारिस्थितिक परिवेश के बीच संबंधों को समझने के हमारे लक्ष्यों के साथ गहराई से जुड़ा है। एफ5आईएफएफ’25 एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां संस्कृति, विज्ञान और स्थिरता पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए एक साथ आते हैं।’’
एफ5आईएफएफ’25 ने इस वर्ष दो नयी श्रेणियों की भी शुरूआत की है जिसमें मानवविज्ञान एवं सिनेमा शामिल हैं।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश

Facebook



