कोलकाता मेट्रो ने रचा इतिहास! गंगा नदी के नीचे चली देश की पहली ट्रेन
कोलकाता मेट्रो ने रचा इतिहास! गंगा नदी के नीचे चली देश की पहली ट्रेन : Kolkata: India's first underwater metro carried out maiden run through Hooghly River tunnel
नई दिल्ली । लंबे इंतजार के बाद बुधवार को देश की पहली मेट्रो ट्रेन गंगा नदी के नीचे से दौड़ी। भारत में यह पहली अंडरवाटर मेट्रो परियोजना है।कोलकाता मेट्रो ने गंगा (हुगली) नदी के नीचे से पहली मेट्रो रैक को हावड़ा मैदान तक ले जाकर इतिहास रच दिया। कोलकाता के महाकरण से हावड़ा मैदान स्टेशन तक मेट्रो रेल की रैक नंबर MR-612 ने पहली यात्रा की। इस रैक ने हुगली नदी को पूर्वाह्न 11.55 बजे पार किया।
यह भी पढ़े : CSK vs RR IPL 2023 : अपनी टीम के लिए बोझ बने कप्तान, बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, लोग बोले…
कोलकाता में इसके लिए हुगली नदी के नीचे एक सुरंग का निर्माण किया गया है। साल्ट लेक में हावड़ा मैदान और सेक्टर V को जोड़ने वाले ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के बीच हुगली के नीचे दो सुरंगें बनाई गई हैं। मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा है कि मेट्रो रेलवे के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि कई बाधाओं को पार करने के बाद हम हुगली नदी के नीचे रेक चलाने में सफल हुए हैं। कोलकाता और उपनगरों के लोगों को एक आधुनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करने की दिशा में यह एक क्रांतिकारी कदम है।
यह भी पढ़े : Uttara Bawkar passed away : प्रसिद्ध अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन, लंबी बीमारी के चलते पुणे में ली अंतिम सांस

Facebook



