बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण कोलकाता मेट्रो रेल सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित हुईं
बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण कोलकाता मेट्रो रेल सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित हुईं
कोलकाता, 13 जनवरी (भाषा) दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम मार्ग पर मंगलवार को बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण कोलकाता मेट्रो सेवाएं लगभग एक घंटे तक प्रभावित रहीं, जिसकी वजह से सुबह के व्यस्त समय में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
एक अधिकारी ने बताया कि यह गड़बड़ी नेताजी भवन और रवींद्र सदन स्टेशन के बीच चल रही एक ट्रेन में हुई।
मेट्रो रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बिजली आपूर्ति में गड़बड़ी के कारण ट्रेन रुकने के बाद, यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया।
उन्होंने कहा कि सुबह 8:46 बजे सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो गईं।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook


