कोलकाता बलात्कार-हत्या मामला: सीबीआई ने शहर पुलिस के एएसआई का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी
कोलकाता बलात्कार-हत्या मामला: सीबीआई ने शहर पुलिस के एएसआई का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी
नयी दिल्ली/कोलकाता, 27 अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता की एक अदालत से शहर के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) अनूप दत्ता का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति मांगी है। दत्ता को आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय का करीबी बताया जाता है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या दत्ता ने अपराध को छुपाने में रॉय की मदद की थी।
उन्होंने बताया कि खबरों के अनुसार, दत्ता ने रॉय को कई तरह के लाभ पहुंचाने में कथित तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या रॉय ने दत्ता को अपराध के बारे में बताया था और क्या उसे कोई मदद मिली थी।
अधिकारियों ने कहा कि अदालत इस मुद्दे पर दत्ता की सहमति लेने के बाद ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ के आवेदन पर फैसला करेगी।
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष का मंगलवार को ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ (झूठ पकड़ने के लिये किया जाने वाला परीक्षण) पूरा कर लिया।
शनिवार को उनका ‘लेयर्ड वॉयस एनालिसिस टेस्ट’ हुआ था और इसके बाद सोमवार को ‘पॉलीग्राफ टेस्ट’ हुआ। सोमवार को टेस्ट पूरा नहीं हो सका था, इसलिए इसे मंगलवार को फिर से शुरू किया गया।
‘लेयर्ड वॉयस एनालिसिस टेस्ट’ के जरिये झूठ बोलने वाले की प्रतिक्रिया का पता लगाया जाता है, लेकिन इससे झूठ का पता नहीं चल पाता है। इस तकनीक के जरिये अलग-अलग आवाजों में संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं और भावनात्मक संकेतों की पहचान की जाती है।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



