प्रधानमंत्री के दौरे से पहले विक्टोरिया मेमोरियल इलाके में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, ड्रोन से खींच रहे थे तस्वीरें

संग्रहालय की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) की ओर से हेस्टिंग्स पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाने के बाद बुधवार को विक्टोरिया मेमोरियल में देखे गए दोनों व्यक्तियों की पहचान पड़ोसी देश के राजशाही के रहने वालों के तौर पर की गई।

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले विक्टोरिया मेमोरियल इलाके में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार, ड्रोन से खींच रहे थे तस्वीरें
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: August 12, 2022 11:15 am IST

Two Bangladeshis arrested for using drones in Victoria Memorial : कोलकाता, 12 अगस्त । कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल और उसके आसपास के इलाकों में संबंधित अधिकारियों की अनुमति के बिना तस्वीरें खींचने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने के आरोप में दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

संग्रहालय की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) की ओर से हेस्टिंग्स पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाने के बाद बुधवार को विक्टोरिया मेमोरियल में देखे गए दोनों व्यक्तियों की पहचान पड़ोसी देश के राजशाही के रहने वालों के तौर पर की गई।

read more: प्रधानमंत्री बुधवार को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के विप्लवी भारत दीर्घा का उद्घाटन करेंगे

 ⁠

Two Bangladeshis arrested for using drones in Victoria Memorial : अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, दोनों बांग्लादेशियों को ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “आरोपी विक्टोरिया मेमोरियल के उत्तरी गेट से कैमरों से लैस ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे। वह स्मारक और उसके आस-पास के इलाकों की तस्वीरें ले रहे थे।”

विशेष रूप से, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल फोर्ट विलियम में सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय के करीब है। अधिकारी ने बताया कि दोनों बांग्लादेशियों को 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

read more : विक्टोरिया मेमोरियल में मंगलवार से शुरू होगी कोलकाता लिटरेरी मीट

अधिकारी ने बताया, “आरोपियों ने विमान अधिनियम का उल्लंघन किया है। विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में और उसके आसपास ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है क्योंकि यह ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र है और रक्षा क्षेत्र में भी आता है। ऐसे किसी भी मानव रहित विमान (ड्रोन) को संचालित करने के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।”

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com