कोटा ग्रामीण पुलिस ने लगभग 100 प्रतिशत शिकायत निपटान करके राजस्थान में शीर्ष स्थान हासिल किया

कोटा ग्रामीण पुलिस ने लगभग 100 प्रतिशत शिकायत निपटान करके राजस्थान में शीर्ष स्थान हासिल किया

कोटा ग्रामीण पुलिस ने लगभग 100 प्रतिशत शिकायत निपटान करके राजस्थान में शीर्ष स्थान हासिल किया
Modified Date: January 2, 2026 / 09:56 pm IST
Published Date: January 2, 2026 9:56 pm IST

कोटा (राजस्थान), दो जनवरी (भाषा) राजस्थान की कोटा ग्रामीण पुलिस ने 2025 में इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज की गई लगभग 100 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा करके राज्य की पुलिस इकाइयों में सबसे अधिक निपटान दक्षता का रिकॉर्ड बनाया है।

शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कोटा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने कहा कि उनकी पुलिस बल ने शिकायत निपटान दक्षता 99.83 प्रतिशत हासिल की है और उनके अधिकार क्षेत्र में 2024 की तुलना में कुल संज्ञेय अपराधों में 15.81 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

गंभीर अपराधों में आई कमी का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि हत्या के मामलों में 23 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि हत्या के प्रयास की घटनाओं में 8.57 प्रतिशत की कमी आई है।

 ⁠

शंकर ने बताया कि अपहरण और अगवा करने के मामलों में 34.53 प्रतिशत, डकैती में 54.55 प्रतिशत, सेंधमारी में 25.76 प्रतिशत और चोरी में लगभग 23 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भी कमी आई है और महिलाओं से संबंधित कुल अपराधों में छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

एसपी ने पत्रकारों को बताया कि ‘सुदामा’ अभियान के तहत 150 लापता लोगों का पता लगाया गया और उन्हें उनके परिजनों से मिलाया गया।

मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 133 मामले दर्ज किए, 195 आरोपियों को गिरफ्तार किया और छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की अवैध मादक सामग्री जब्त की। उन्होंने बताया कि तस्करी में इस्तेमाल किए गए वाहन भी जब्त किए गए।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में