कोटकपुरा गोलीबारी: पंजाब पुलिस एसआईटी ने लोगों से अतिरिक्त जानकारी साझा करने की अपील की
कोटकपुरा गोलीबारी: पंजाब पुलिस एसआईटी ने लोगों से अतिरिक्त जानकारी साझा करने की अपील की
चंडीगढ़, तीन अप्रैल (भाषा) पंजाब के कोटकपुरा में वर्ष 2015 में हुई पुलिस गोलीबारी की जांच कर रही राज्य पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने मामले से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी छह अप्रैल को उससे साझा करने की सोमवार को लोगों से अपील की।
इससे पहले एसआईटी के प्रमुख अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) एल के यादव ने अपील की थी कि घटना के संबंध में लोग चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में 16,23 और 30 मार्च को उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर जानकारी दे सकते हैं।
हालांकि, 30 मार्च को रामनवमी के उपलक्ष्य में अवकाश था।
गौरतलब है कि फरीदकोट में 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब के ‘बीर’ (प्रति) की चोरी, हाथ से लिखे बेअदबी वाले पोस्टर और बरगड़ी में पवित्र ग्रंथ के पन्नों को कथित तौर पर जलाने के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे।
फरीदकोट में अक्टूबर 2015 में हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में बेहबल कलां में दो लोगों की मौत हो गई थी और कोटकपुरा में कुछ अन्य लोग घायल हो गए थे।
एसआईटी ने लोगों से मामले से जुड़ी प्रासंगिक जानकारी छह अप्रैल को उससे साझा करने की अपील की है।
भाषा धीरज सुभाष
सुभाष

Facebook



