कोटा में हवाई अड्डे की कमी विकास में बाधा बन रही : जयराम रमेश

कोटा में हवाई अड्डे की कमी विकास में बाधा बन रही : जयराम रमेश

कोटा में हवाई अड्डे की कमी विकास में बाधा बन रही : जयराम रमेश
Modified Date: November 16, 2023 / 08:57 pm IST
Published Date: November 16, 2023 8:57 pm IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि शिक्षा के केंद्र कोटा में हवाई अड्डे की कमी शहर की विकास क्षमता में बाधा बन रही है, जहां लोग नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर अन्याय का आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तो जमीन की पहचान कर केंद्र को सौंप दी है, लेकिन अब तक कोई हवाई अड्डा नहीं बनाया गया है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कोटा में लोगों की आम शिकायतों में से एक यहां हवाई अड्डे की कमी है। कोटा के लिए हवाई अड्डा विकसित न करके मोदी नीत सरकार ने यहां के लोगों के साथ अन्याय किया है।’’

 ⁠

रमेश ने कहा कि उन्होंने पूरा दिन शिक्षा के केंद्र में बिताया। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य द्वारा भूमि की पहचान कर ली गई और केंद्र सरकार को सौंप दी गई है। राज्य सरकार की ओर से अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं। फिर भी यहां कोई हवाई अड्डा नहीं बनाया गया है।’’

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘कोटा का प्रतिनिधित्व करने वाले बेहद अहम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद भी स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री को प्रभावित करने में असफल रहे हैं। हवाई अड्डे की कमी कोटा की विकास क्षमता को किसी भी अन्य चीज़ से अधिक बाधित कर रही है। इसे जल्द दुरुस्त किया जाना चाहिए।’’

रमेश कोटा के दौरे पर थे, जहां 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस राज्य में सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में