लद्दाख : लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पांच महीने बाद यातायात के लिए फिर से खुला |

लद्दाख : लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पांच महीने बाद यातायात के लिए फिर से खुला

लद्दाख : लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पांच महीने बाद यातायात के लिए फिर से खुला

:   Modified Date:  April 24, 2024 / 03:19 PM IST, Published Date : April 24, 2024/3:19 pm IST

लेह, 24 अप्रैल (भाषा) सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण लगभग पांच महीने से बंद 428 किलोमीटर लंबे लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए फिर से खोल दिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को हिमाचल प्रदेश के रास्ते देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला यह राजमार्ग एक वैकल्पिक मार्ग है, जिसे सर्दी के मौसम की शुरुआत में भारी बर्फबारी के बाद नवंबर में बंद कर दिया गया था।

लेह में रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बर्फ हटाने का काम पूरा होने के बाद बीआरओ ने सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

उन्होंने बताया कि बीआरओ की टीमों ने अत्यधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्य किया।

प्रवक्ता ने बताया कि कर्मियों ने बर्फीले तूफानों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों की प्रतिकूल मौसम स्थितियों से जूझते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को साफ किया और बारालाचा ला (15,910 फुट), नाकी ला (15,547 फुट), लाचुंग ला (16,616 फुट) और तांगलांग ला (17,482 फुट) सहित चार महत्वपूर्ण दर्रों पर पड़ी बर्फ को हटाया।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)