Railways canceled 20 trains
नई दिल्ली: राजधानी के एक होटल में आज एक महिला अफसर की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। बताया जा रहा है कि होटल के कमरे में महिला अफसर फंदे से लटकते मिली है। होटल के कर्मचारियों से मिली सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। बता दें कि महिला अफसर 7 जुलाई को एक दिन के लिए कमरा बुक किया था।
मिली जानकारी के अनुसार होटल हॉलिडे इन में जिस महिला अफसर की लाश मिली है उनका नाम आशना बीमा है और वो जंगपुरा की रहने वाली थीं। बताया गया कि आयशा ने 7 जुलाई के लिए कमरा बुक किया था, लेकिन 8 जुलाई को भी वो होटल में ही रुकी थीं। दोपहर लगभग 2:50 बजे जब होटल के कर्मचारियों ने उनसे अगले दिन के बिल के लिए संपर्क किया, तो कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
Read More: पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी जवान, शाहरुख की नई फिल्म मचाएगी बॉक्स ऑफिस में गदर…
वहीं, आशना की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर होटल के कर्मचारियों ने मास्टर चाभी का प्रयोग कर उनका कमरा खोला। इसके बाद इस रूम नंबर-540 में जब कर्मचारी अंदर आए तब महिला की लटकती लाश देख उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं।
मृतक महिला जंगपुरा की सीजीएचएस डिस्पेंसरी में मेडिकल अफसर के रूप में काम करती थी। जांच में पता चला कि वह एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी और उसके माता-पिता को इस पर आपत्ति थी। इससे वो खुश नहीं थी। वो 7 जुलाई को परिवार को बिना बताए अपने घर से आ गई। परिवार ने थाना हजरत निजामुद्दीन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बताया गया कि मृतक महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक के पिता और भाई का बयान दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए एलबीएस अस्पताल भेज दिया गया।अब तक की गई जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है।