पीली साड़ी वाली मैडम ने छात्रों के साथ जमकर किया डांस, महिला प्रोफेसर का ‘पठान’ के गाने पर नाचते हुए वीडियो वायरल
महिला प्रोफेसर का 'पठान' के गाने पर नाचते हुए वीडियो वायरल! Lady Professor Dance on Pathan Film Song video Viral
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने कमाई के मामले में बॉलीवुड ही नहीं साउथ की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि फिल्म के एक गाने को लेकर जमकर बवाल हुआ था, लेकिन अब मामला फिट है। फिल्म के गाने भी ताबड़तोड़ वायरल हो रहे हैं। इस बीच पठान फिल्म के गाने पर डांस करती हुई महिला प्रोफेसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: ऑस्कर 2023 के लिए अमेरिका रवाना हुए राम चरण, क्या RRR को मिलेगा Oscars…
वायरल हुए चंद सेकंड के इस वीडियो को डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स जेएमसी’ (@Departmentofcommercejmc) के इंस्टाग्राम पेज से 12 फरवरी को पोस्ट किया गया है। यह शानदार दृश्य दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘जीजस मेरी के कॉलेज’ जहां एक कार्यक्रम के दौरान कूलेस्ट प्रोफेसर्स ने छात्रों के साथ शाहरुख खान की ‘पठान’ के धांसू गाने ‘झूमे जो पठान… मर मिट जाएं…..’ पर शानदार डांस किया।
View this post on Instagram
इस क्लिप को अबतक 12 लाख से अधिक व्यूज और 1 लाख 17 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पीली साड़ी वाली मैम ने तो आग लगा दी, अन्य यूजर ने कहा कि ऐसे प्रोफेसर तो हम भी डिजर्व करते हैं। इसी तरह से तमाम यूजर्स ने प्रोफेसर के अंदाज और जोश की खूब सराहना कर रहे हैं।

Facebook



