लालू प्रसाद यादव की आंखों की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई, स्वास्थ्य में सुधार

लालू प्रसाद यादव की आंखों की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई, स्वास्थ्य में सुधार

लालू प्रसाद यादव की आंखों की सर्जरी सफलतापूर्वक हुई, स्वास्थ्य में सुधार
Modified Date: December 20, 2025 / 04:30 pm IST
Published Date: December 20, 2025 4:30 pm IST

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय राजधानी के एक निजी नेत्र अस्पताल में मोतियाबिंद और रेटिना की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है और अस्पताल के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

यह सर्जरी नयी दिल्ली स्थित ‘सेंटर फॉर साइट’ में नेत्र अस्पताल समूह ‘सेंटर फॉर साइट’ के चेयरमैन एवं चिकित्सा निदेशक डॉ. महिपाल सिंह सचदेव की देखरेख में की गई।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, “लालू प्रसाद यादव की आंखों की मोतियाबिंद और रेटिना संबंधी पूर्व-निर्धारित सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। उपचार के बाद उनकी स्थिति संतोषजनक है और नियमित देखभाल व जांच के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद है।”

 ⁠

बयान में बताया गया कि यह सर्जरी आधुनिक नेत्र तकनीकों से बिना किसी जटिलता के पूरी की गई। सर्जरी के बाद यादव को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

इस बीच, यादव की बेटी भारती ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी साझा करते हुए चिकित्सा दल और शुभचिंतकों को प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला से जुड़े मामलों में फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में