कांग्रेस के सत्ता में आने पर हिमंत के ‘अवैध’ स्वामित्व वाली भूमि गरीबों में बांटी जाएगी:गोगोई
कांग्रेस के सत्ता में आने पर हिमंत के 'अवैध' स्वामित्व वाली भूमि गरीबों में बांटी जाएगी:गोगोई
गुवाहाटी, तीन अगस्त (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने रविवार को कहा कि यदि अगले साल राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और उनके मंत्रियों द्वारा ‘‘अवैध रूप से’’ कब्जाई गई सारी जमीन गरीब लोगों में बांट दी जाएगी।
असम प्रदेश कांग्रेस समिति की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में गोगोई ने दावा किया कि राज्य के लोग हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार से तंग आ चुके हैं।
उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस लोगों की सहायता के लिए भूमि और आर्थिक नीति, दोनों में सुधार लागू करेगी।
गोगोई ने कहा, ‘‘भूमि अधिकारों की रक्षा के नाम पर मुख्यमंत्री और मंत्रियों द्वारा अवैध रूप से अधिग्रहित की गई भूमि, कांग्रेस की नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के माध्यम से गरीबों में पुनः वितरित की जाएगी।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष

Facebook



