राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, देश को आज शाम करेंगे संबोधित
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल का आज आखिरी दिन, देश को आज शाम करेंगे संबोधित
आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल का आखिरी दिन है. आज शाम वे देश को संबोधित करेंगे. रविवार को संसद के सेंट्रल हॉल में देश के सांसदों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को औपचारिक विदाई दी. इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दोनों सदन के सदस्य मौजूद रहे. वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया भी मौजूद रहीं. प्रणब मुखर्जी ने अपने विदाई भाषण में राजनीतिक करियर से लेकर राष्ट्रपति कार्यकाल के यादगार पलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, कि संसद ने उनकी राजनीतिक सोच को आकार दिया है और उन्होने अपने जीवन में बहुत कुछ सीखा है. करियर को इंदिरा गांधी ने दिशा दी. देश की एकता. संविधान का आधार है. जीएसटी पास होना परिपक्व लोकतंत्र की निशानी है. प्रणब मुखर्जी ने ये भी कहा, कि संसद में बिना बहस के पास हुआ बिल जनता के साथ धोखा है. उन्होने नसीहत दी, कि कोई भी कानून लागे करने के लिए अध्यादेश का रास्ता ना अपनाएं। संसद में व्यवधान सरकार से ज्यादा विपक्ष के लिए नुकसानदायक है. उन्होने वरिष्ठ सदस्यों के भाषणों से सीख ली है. प्रणब मुखर्जी ने ये भी कहा, कि संसद में कम हो रहा कामकाज चिंता का विषय है. आख़िर में उन्होने शानदार कार्यक्रम के लिए सभी को शुक्रिया कहा।

Facebook



