Three people attacked for raising slogans of 'Jai Shri Ram'

Latest Crime News: ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर खूनी बवाल.. यहां 3 लोगों पर किया गया जानलेवा हमला, पढ़े क्या हैं मामला

बेंगलुरु में 'जय श्री राम' का नारा लगाने पर तीन लोगों पर किया गया हमला, चार गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  April 18, 2024 / 01:42 PM IST, Published Date : April 18, 2024/1:01 pm IST

बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में राम नवमी के अवसर पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने पर तीन लोगों पर कथित तौर पर हमला किये जाने का मामला सामने आया है। (Three people attacked for raising slogans of ‘Jai Shri Ram’) पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यहां चिक्काबेट्टा हल्ली में बुधवार को यह घटना घटी और उसके सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं दो नाबालिगों को पकड़ा गया है।

Ashoka Biryani Raipur News: अशोका बिरयानी में बड़ा हादसा.. गटर की सफाई करने उतरे 2 कर्मचारियों की मौत..

उसने बताया कि सभी आरोपी एमएस पाल्या के रहने वाले हैं। इस बीच बेंगलुरु उत्तर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बुधवार रात पीड़ितों से उनके आवास पर मुलाकात की और मारपीट की घटना की निंदा की। पुलिस के मुताबिक यह घटना तब हुई जब संजीवनी नगर के पवन कुमार, राहुल और बिनायक एक ‘सेकेंड हैंड’ दोपहिया वाहन देखने के लिए अपनी कार से एमएस पाल्या की ओर जा रहे थे। उनके पास भगवा झंडा था और वे ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे थे। रास्ते में बाइक पर सवार फरमान और समीर ने उन्हें रोका तथा फरमान ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया कि वे ‘जय श्री राम’ के नारे क्यों लगा रहे हैं और उन्हें केवल ‘अल्लाहु अकबर’ कहना चाहिए।

Supriya Shrinet On Naxalites: नक्सलियों को ‘शहीद’ बताकर फंसी सुप्रिया श्रीनेत.. कहा, “बयान में कांट-छांट हुई, कोई सहानभूति नहीं”..

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फरमान ने उनसे झंडा छीनने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़ितों ने उनका पीछा किया लेकिन वे वहां से भाग गए। आरोपी समीर और फरमान दो नाबालिगों के साथ वापस आए और उन सभी ने पवन कुमार, राहुल और बिनायक के साथ मारपीट की। अधिकारी ने कहा, ‘हमारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वह पीड़ितों को थाने लेकर आयी एवं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।’

उन्होंने बताया कि राहुल के सिर पर डंडे से हमला किया गया और बिनायक की नाक की हड्डी में चोट आई है। (Three people attacked for raising slogans of ‘Jai Shri Ram’) पुलिस के मुताबिक पवन की शिकायत के आधार पर विद्यारण्यपुरा पुलिस ने भातीय दंड सहिंता ( आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp