गुवाहाटी, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई ने बुधवार को आरोप लगाया कि असम की कानून-व्यवस्था में ‘परेशान करने वाली गिरावट’ देखी जा रही है और यह एक पुलिस राज्य बन गया है, जहां ‘धमकाना और न्याय में चूक आम बात हो गई है।’
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने पार्टी प्रवक्ता रीतम सिंह से मिलने के बाद यह टिप्पणी की। रीतम सिंह राज्य भर में दर्ज विभिन्न मामलों में कई बार गिरफ्तार होने के बाद वर्तमान में मोरीगांव जिला जेल में बंद हैं।
गोगोई ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस प्रवक्ता रीतम सिंह को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और एक के बाद एक मामले में फंसाया जा रहा है। मैं उनसे मिलने और अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए कल मोरीगांव जिला जेल गया था।’’
सांसद ने बताया कि चूंकि यह असमिया नववर्ष माह बोहाग का पहला दिन था, इसलिए उन्होंने सिंह को कुछ ‘पीठा’ और अन्य पारंपरिक मिठाइयां भेंट कीं।
जोरहाट से लोकसभा सदस्य गोगोई ने कहा, ‘‘असम में कानून और व्यवस्था परेशान करने के स्तर तक ध्वस्त हो गई है। यह एक पुलिस राज्य बन गया है, जहां धमकी और न्याय का हनन आम बात हो गई है। आम लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं। मैं असम के लोगों के साथ खड़ा हूं।’’
भाषा धीरज माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)