एलडीएफ सरकार ने विभिन्न विभागों में अवैध रूप से की तीन लाख नियुक्तियां: चेन्नितला
एलडीएफ सरकार ने विभिन्न विभागों में अवैध रूप से की तीन लाख नियुक्तियां: चेन्नितला
त्रिशूर/तिरुवनंतपुरम, 10 फरवरी (भाषा) केरल के विभिन्न विभागों में पिछले दरवाजे से कथित भर्ती को लेकर प्रहार तेज करते हुए विपक्ष के नेता रमेश चेन्नितला ने बुधवार को कहा कि सत्तारूढ़ वाममोर्चा ने कम से कम तीन लाख कर्मियों को अवैध रूप से स्थायी किया।
सचिवालय के सामने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी रहा और उनमें से कुछ पुलिस अवरोधक पार करके प्रशासनिक खंड में घुस गये। पुलिस के अनुसार लेकिन उन्हें परिसर से निकाल दिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
चेन्नितला ने अपने ‘ऐश्वर्य केरलम’ मार्च के दौरान त्रिशूर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ इस सरकार ने अपने कार्यकाल में अवैध रूप से कम से कम तीन लाख नियुक्तियां की हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘युवक सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि सरकार अवैध नियुक्तियां करने का प्रयास कर रही हैं और यह उनके प्रति नाइंसाफी प्रदर्शित करता है।’’
कई युवक 26 जनवरी से राज्य सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रहे और मांग कर रहे हैं कि 2017 में प्रकाशित ‘ आखिर ग्रेड पीएससी रैंक सूची’ की वैधता को और छह महीने के लिए बढ़ाया जाए।
एक रैंक होल्डर ने कहा, ‘‘2017 में प्रकाशित हमारी रैंक सूची केवल जून, 2021 तक है। हमारी मांग इसकी वैधता को और छह महीने के लिए बढ़ाने की है।’’
कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) भी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में पिछले दरवाज से नियुक्तियां किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहा है।
हालांकि वाम मोर्चा सरकार ने इन आरोपों का जवाब देने का फैसला किया है और वह पिछली यूडीएफ सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के समापन से पहले की गयी विभिन्न नियुक्तियों की सूची जारी कर रही है ।
भाषा
राजकुमार उमा
उमा

Facebook



