जैसलमेर में जमीन से पानी व गैस का रिसाव बंद हुआ

जैसलमेर में जमीन से पानी व गैस का रिसाव बंद हुआ

जैसलमेर में जमीन से पानी व गैस का रिसाव बंद हुआ
Modified Date: December 30, 2024 / 05:20 pm IST
Published Date: December 30, 2024 5:20 pm IST

जैसलमेर, 30 दिसंबर (भाषा) जैसलमेर के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान जमीन से पानी और गैस का रिसाव रविवार रात को बंद हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने पानी और गैस का रिसाव बंद होने की पुष्टि करते हुए आमजन से उस क्षेत्र में न जाने की अपील की है।

नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से करीब 22 टन भारी मशीन से लदा ट्रक 850 फुट गहरे गड्ढे में धंस गया। फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा। पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगा।

 ⁠

मोहनगढ़ के उप तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ललित चारण ने सोमवार को बताया कि मोहनगढ़ उप तहसील के 27 बीडी के ‘जोरा माइनर’ पर ट्यूबवेल खोदते समय जमीन से पानी और गैस के रिसाव की घटना हुई।

उन्होंने बताया कि रविवार रात 10 बजे के आसपास वहां से अपने आप रिसाव बंद हो गया लेकिन विशेषज्ञों की राय के अनुसार इस जगह फिर से कभी भी रिसाव शुरू हो सकता है जिसमें हानिकारक तत्व शामिल हो सकते हैं और भूमि धंसने और विस्फोट होने की आशंका बनी हुई है।

चारण ने बताया कि इस क्षेत्र में जिला कलेक्टर एवं जिलाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की है जिसके तहत वहां लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है।

उन्होंने लोगों से इस खुदाई क्षेत्र के 500 मीटर तक प्रवेश न करने की अपील की है।

क्षेत्र के आसपास के खेतों के किसानों को भी वहां जाने से मना किया गया है।

चारण ने कहा कि जब तक विशेषज्ञ किसी निष्कर्ष पर न पहुंच जाएं तब तक गड्ढे में फंसे हुए उपकरणों को बाहर निकालने की कोशिश न करें।

भाषा सं कुंज नोमान

नोमान


लेखक के बारे में