वाम दलों ने बिहार में मतगणना के आखिरी चरणों में अनियिमतता का अरोप लगाया

वाम दलों ने बिहार में मतगणना के आखिरी चरणों में अनियिमतता का अरोप लगाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: November 11, 2020 1:31 pm IST
वाम दलों ने बिहार में मतगणना के आखिरी चरणों में अनियिमतता का अरोप लगाया

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) वामपंथी दलों ने बुधवार को आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के अंतिम दौर में ‘अनियमितताएं’ की गईं।

उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग के समक्ष उनकी तरफ से यह मुद्दा उठाया जाएगा।

माकपा, भाकपा और भाकपा (माले) ने बिहार विधानसभा चुनाव में 16 सीटें हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया।

इन पार्टियों ने एक बयान जारी कर बिहार के मतदाताओं का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की जीविका एवं रोजगार के मुद्दों पर युवाओं एवं आम जनता की प्रतिक्रिया दिल को छूने वाली रही।’’

वाम दलों ने आरोप लगाया कि मतगणना के अंतिम दौर में ‘अनियमितताएं’ की गईं।

उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर जल्द ही निर्वाचन आयोग का रुख करेंगे।

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)