Plane Crash: रनवे पर विमान हादसे के बाद दो हिस्सों में बंट गया जहाज, आधा दर्जन लोग घायल
Plane Crash: रनवे पर फिसला म्यांमार का सैन्य विमान दो हिस्सों में बंटा जहाज, आधा दर्जन लोग घायल! Lengpui Airport plane crash
मिजोरमः Lengpui Airport plane crash मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि विमान में पायलट के अलावा 6 लोग सवार थे। तभी ये हादसा हुआ।
Lengpui Airport plane crash जानकारी के अनुसार, यहां लेंगपुई एयरपोर्ट पर म्यांमार सेना का एक विमान रनवे से फिसल गया। विमान म्यांमा के उन सैनिकों को वापस लेने के लिए यहां आया था, जो जातीय विद्रोही समूह ‘अराकान आर्मी’ के साथ मुठभेड़ के बाद सीमा पार कर पिछले सप्ताह भारत आ गए थे। इसी दौरान विमान उतरते समय हवाईअड्डे के टेबलटॉप रनवे से आगे निकल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा इतना तेज था कि विमान दो हिस्सों में टूट गया।
फिलहाल घायलों को लेंगपुई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल बचाव का काम चल रहा है।

Facebook



