कोर्ट में घुसा तेंदुआ, कई लोगों को किया लहूलुहान, मची भगदड़…
कोर्ट में घुसा तेंदुआ, कई लोगों को किया लहूलुहान, मची भगदड़ : Leopard entered the court, made many people bleed, created a stampede...
गाजियाबाद । गाजियाबाद के कोर्ट परिसर में बुधवार को एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ के हमले में एक सिपाही, एक वकील, जूता पॉलिश करने वाला व्यक्ति समेत कई लोग घायल हुए है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। तेंदुए के घुसते ही कोर्ट रुम को खाली कराए गए। तेंदुए के घुसने से कोर्ट परिसर में दहशत और अफरा तफरी का माहौल है।
वकील और परिसर में काम करने वाले कर्मचारियों ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल में पहुंच गई है। टीम अपने साथ जाल, पिंजरा लेकर आई है। फिलहाल मुख्य कोर्ट बिल्डिंग का ग्राउंड फ्लोर पर लोहे का चैनल बंद है। बिल्डिंग के बाहर कोर्ट स्टाफ, कर्मचारी, वकील समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी है।
यह भी पढ़े : सांसदों ने मंत्री के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित किया…

Facebook



