पाकिस्तान से भारत में घुसा तेंदुआ, सांबा जिले में अलर्ट जारी

पाकिस्तान से भारत में घुसा तेंदुआ, सांबा जिले में अलर्ट जारी

पाकिस्तान से भारत में घुसा तेंदुआ, सांबा जिले में अलर्ट जारी
Modified Date: March 19, 2023 / 03:40 pm IST
Published Date: March 19, 2023 3:40 pm IST

सांबा (जम्मू-कश्मीर), 19 मार्च (भाषा) एक तेंदुए के पाकिस्तान से भारत में घुसने के बाद जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित रामगढ़ सेक्टर में चेतावनी जारी की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

तेंदुआ शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी के पास बाड़े को पार करके पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करते समय सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

बीएसएफ की संबंधित इकाई से सूचना प्राप्त होने के बाद सीमा पर स्थित सभी पुलिस चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि उन सभी से क्षेत्र में तेंदुआ की उपस्थिति के बारे में आम लोगों को सूचित करने और बाहर निकलते वक्त, खास तौर पर रात में, सावधानी बरतने को कहा गया है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि वन्यजीव संरक्षण विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है और तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तत्काल बीएसएफ की चौकी के पास स्थित केसो, बरोटा, लागवाल, पाखड़ी और अन्य गांवों में पहुंची।

भाषा अर्पणा संतोष

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में