गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर सेक्टर आठ में तेंदुआ नजर आया

गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर सेक्टर आठ में तेंदुआ नजर आया

  •  
  • Publish Date - October 3, 2025 / 10:40 PM IST,
    Updated On - October 3, 2025 / 10:40 PM IST

गुरुग्राम (हरियाणा), तीन अक्टूबर (भाषा) गुरुग्राम के आईएमटी मानेसर सेक्टर 8 इलाके में एक औद्योगिक भूखंड पर शुक्रवार सुबह एक तेंदुआ नजर आया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूचना मिलने पर पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि छह घंटे के अभियान के बाद तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया गया।

एक वन्यजीव अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ संभवतः भोजन की तलाश में इस इलाके में आया होगा।

अधिकारी ने बताया कि तेंदुए की मेडिकल जांच की जा रही है और उसे अरावली के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

एक अन्य घटना में, फरीदाबाद के भड़ाना चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तेंदुए जैसा एक जानवर देखा गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

भाषा

राजकुमार सुभाष

सुभाष