जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने 1971 की लड़ाई के नायक कर्नल पंजाब सिंह को श्रद्धांजलि दी | Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir pays tribute to Colonel Punjab Singh, hero of 1971 war

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने 1971 की लड़ाई के नायक कर्नल पंजाब सिंह को श्रद्धांजलि दी

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने 1971 की लड़ाई के नायक कर्नल पंजाब सिंह को श्रद्धांजलि दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : May 31, 2021/1:34 pm IST

श्रीनगर, 31 मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कर्नल (सेवानिवृत)पंजाब सिंह को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले सप्ताह कोविड-19 संक्रमण के चलते निधन हो गया था। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

सिंह चिनार कोर के जनरल आफिसर इन कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे के ससुर थे।

प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल यहां पांडे के घर गये और उन्होंने उनके ससुर को श्रद्धांजलि दी। पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सिंह की मृत्यु हो गयी थी।

उन्होंने बताया कि सिन्हा ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की।

प्रवक्ता के अनुसार इस मौके पर उपराज्यपाल ने कर्नल (सेवानिवृत) की गौरवशाली विरासत को याद किया और कहा कि कैसे उन्होंने 1971 की भारत -पाकिस्तान लड़ाई में साहस से पुंछ को बचाया।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)