अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल सिन्हा ने श्रीनगर में की बैठक

अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल सिन्हा ने श्रीनगर में की बैठक

अमरनाथ यात्रा की व्यवस्थाओं पर चर्चा के लिए उपराज्यपाल सिन्हा ने श्रीनगर में की बैठक
Modified Date: June 29, 2025 / 12:55 am IST
Published Date: June 29, 2025 12:55 am IST

श्रीनगर, 28 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि वार्षिक अमरनाथ यात्रा वास्तव में लोगों की यात्रा है क्योंकि जम्मू-कश्मीर का प्रत्येक नागरिक इस पवित्र तीर्थयात्रा का प्रमुख हितधारक है।

सिन्हा ने हितधारकों से इस यात्रा को आध्यात्मिकता, एकता और सांप्रदायिक सद्भाव का जीवंत उत्सव बनाने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘श्री अमरनाथ जी यात्रा जम्मू-कश्मीर के गौरवशाली अतीत और इसके उज्ज्वल भविष्य का एक शक्तिशाली प्रतीक है। यह वास्तव में लोगों की यात्रा है। प्रत्येक नागरिक इस पवित्र तीर्थयात्रा का एक प्रमुख हितधारक है, जो समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए गहरा सामाजिक-आर्थिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी रखता है।’’

 ⁠

उपराज्यपाल ने तीन जुलाई से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा से पहले यहां विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत कर सुचारू तीर्थयात्रा की व्यवस्था पर चर्चा की। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस अवसर पर उपस्थित थे।

भाषा शोभना संतोष

संतोष


लेखक के बारे में