शराब घोटाले में CBI ने मुख्यमंत्री को भेजा समन, 16 अप्रैल को करेगी पूछताछ
शराब घोटाले में CBI ने मुख्यमंत्री को भेजा समन, 16 अप्रैल को करेगी पूछताछ! liquor scam case cbi will interrogate arvind kejriwal in delhi
Actor Aamir Raza Hussain passed away
नई दिल्ली। liquor scam case दिल्ली में शराब घोटाले का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शराब घोटाला केस अब मुख्यमंत्री केजरीवाल तक पहुंच गई है। इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए आना होगा। अब इसको लेकर आज शाम 6 बजे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
liquor scam case संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए इसे अत्याचार बताया। उन्होंने लिखा, “अत्याचार का अंत ज़रूर होगा। अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा समन किये जाने के मामले में शाम 6 बजे प्रेसवार्ता करूंगा।”
आपको बता दें कि दिल्ली में 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू हुई थी। इसके तहत शराब की सारी 849 दुकानों को निजी हाथों में सौंप दिया गया। वहीं, पुरानी पॉलिसी लागू होने के बाद फिर से सरकारी एजेंसियां शराब के ठेके को चलाएंगी। 2021 से पहले सरकारी एजेंसियां 475 और निजी एजेंसियां 389 दुकानें चला रहीं थीं। पुरानी पॉलिसी लागू होने के बाद फिर से 475 दुकानें सरकारी एजेंसियां चलाएंगी।

Facebook



