Operation Sindoor Live Updates: सरकार 10 बजे करेगी ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर बड़ा प्रेस कांफ्रेस.. जारी है पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक

गलवार रात पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर तोपखाने से अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तानी सेना ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाया।

Operation Sindoor Live Updates: सरकार 10 बजे करेगी ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर बड़ा प्रेस कांफ्रेस.. जारी है पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक

Live Press Conference on Operation Sindoor || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 7, 2025 / 06:56 am IST
Published Date: May 7, 2025 6:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • भारत ने PoJK और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर रात 1:30 बजे हमला किया।
  • ऑपरेशन में 30 आतंकी मारे गए, 55 से अधिक घायल, सैन्य ठिकानों को नहीं छुआ।
  • हमले के बाद श्रीनगर, जम्मू, लेह सहित कई शहरों की उड़ानें अस्थायी रूप से प्रभावित।

Live Press Conference on Operation Sindoor : नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय (MoD) ने घोषणा की है कि ऑपरेशन सिंदूर पर एक प्रेस ब्रीफिंग बुधवार को आयोजित की जाएगी। इस ब्रीफिंग में ऑपरेशन से संबंधित अधिक जानकारी साझा किए जाने की उम्मीद है।

Read More: Cgbse Result 2025 : आज जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट, सीएम साय इतने बजे करेंगे घोषणा, अपना परिणाम ऐसे चेक सकेंगे विद्यार्थी 

इससे पहले, सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के निर्विवाद क्षेत्र के भीतर 1971 के बाद से सबसे बड़ा हमला किया है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (PoJK) में स्थित आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई पिछले कई दशकों में पाकिस्तानी क्षेत्र के भीतर भारत की सबसे महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई मानी जा रही है।

 ⁠

इस हमले का उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का बदला लेना और भारत में आतंकी हमलों की योजना बनाने व उन्हें अंजाम देने में शामिल आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करना था।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में स्थित आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जाती थी।”

Live Press Conference on Operation Sindoor : बयान में आगे कहा गया, “हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और गैर-उत्तेजक रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और क्रियान्वयन में पर्याप्त संयम दिखाया है।”

सूत्रों ने एएनआई को बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने विशेष सटीक हथियारों का उपयोग करते हुए पाकिस्तान और PoJK में आतंकी ठिकानों पर संयुक्त और समन्वित हमला किया। ऑपरेशन में भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की संयुक्त भागीदारी रही और रणनीतिक संसाधनों और बलों को तैनात किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी अवधि के दौरान इसकी निगरानी की। सूत्रों के अनुसार, सभी लक्षित ठिकानों पर हमले सफल रहे। इन स्थानों का चयन आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त JeM और LeT के शीर्ष आतंकियों को ध्यान में रखकर किया गया।

Read Also: Operation sindoor Live Updates: आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता ने किया भारतीय सेना को सलाम.. बनाये हुए हैं हालात पर नजर

Live Press Conference on Operation Sindoor : इसी बीच, मंगलवार रात पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर तोपखाने से अकारण और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। यह घटना उस समय हुई जब पाकिस्तानी सेना ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाया।

भारतीय सेना ने कहा कि वह इस अकारण हमले का “आनुपातिक और उपयुक्त” जवाब दे रही है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “पाकिस्तानी सेना द्वारा मनमानी गोलीबारी में निर्दोष नागरिकों की जान गई है। भारतीय सेना ने भी उचित और संतुलित प्रतिक्रिया दी है।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown