कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटें में दोगुनी हुई मरीजों की संख्या, केंद्र सरकार ने केरल सरकार को दिया ये निर्देश
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटें में दोगुनी हुई मरीजों की संख्या, केंद्र सरकार ने केरल सरकार को दिया ये निर्देश
नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दैनिक मामले लगभग दोगुने हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,183 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,44,280 हो गई, जबकि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,542 रह गई। समूचे देश में रविवार को 1,150 लोगों में वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी ।
Read more : SBI और एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाई कर्ज की ब्याज दरें
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 214 और संक्रमितों की मौत से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,965 हो गई है। जिन 214 लोगों की मौत के मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं, उनमें से केरल के 213 लोग हैं। मंत्रालय के अनुसार, केरल में जिन 213 संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु 17 अप्रैल को हुई थी, जबकि केंद्र के नए दिशानिर्देशों और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के आधार पर अपील मिलने के बाद इनमें से 62 को कोविड-19 से मृत्यु में शामिल किया गया और शेष 150 लोगों की मौत 13 से 16 अप्रैल के बीच दर्ज की गई थी।
Read more : बस सफर फिर हुआ महंगा, तीन हफ्ते में दूसरी बार किराये में बढ़ोत्तरी, अब देना होगा इतना पैसा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में केरल सरकार को लिखा पत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने केरल के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) राजन एन. खोबरागड़े को एक पत्र भेजकर कहा है कि महामारी की स्थिति के बारे में सार्थक समझ के लिए दैनिक और उचित आंकड़े जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कोविड के संक्रमण की पहचान और निगरानी में मदद मिलेगी, बल्कि केंद्र के लिए रणनीति तैयार करने एवं योजनाएं बनाने में भी यह मददगार साबित होगा। अग्रवाल ने लिखा है, ‘‘ऐसा देखा गया है कि केरल सरकार कोविड-19 संबंधी आंकड़े पांच दिन के अंतराल पर देती है जिससे भारत में महामारी से जुड़े आंकड़े, यथा- संक्रमण के मामले, मृतकों की संख्या एवं संक्रमण की दर- थोड़े आगे-पीछे रहते हैं।’’

Facebook



