Parliament Winter Session: सत्र के आखिरी दिन भी हंगामें की भेंट चढ़ी लोकसभा, हंगामा देख स्पीकर ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी कार्यवाही
Parliament Winter Session: सत्र के आखिरी दिन भी हंगामें की भेंट चढ़ी लोकसभा, हंगामा देख स्पीकर ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी कार्यवाही
New Income Tax Bill | Source : IBC24 File Photo
नई दिल्लीः Parliament Winter Session संसद के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। सदन की कार्यवाही शुरु होने के कुछ ही देर अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। आंबेडकर मुद्दे पर शुक्रवार को भी हंगामा जारी रहा।
Parliament Winter Session दरअसल, सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे आरंभ होने के बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024′ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024′ को संसद की संयुक्त समिति के विचार के लिए भेजे का प्रस्ताव रखा।
सदन ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हुई कथित धक्का-मुक्की की घटना का हवाला देते हुए कहा कि संसद की मर्यादा और गरिमा सुनिश्चित करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि संसद के किसी भी द्वार और परिसर के भीतर धरना-प्रदर्शन नहीं करना है और यदि ऐसा होता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद बिरला ने राष्ट्रीय गीत के पश्चात उन्होंने सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई। pic.twitter.com/10mB4CPi09
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
स्पीकर @ombirlakota ने सांसदों से सदन की मर्यादा बनाए रखने और संसद के गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन नहीं करने का आग्रह किया। विरोध जारी रहने के दौरान प्रधानमंत्री @narendramodi भी सदन में मौजूद थे .
भारी शोर-शराबे के बीच लोकसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. pic.twitter.com/Ow4a0q9kWP
— SansadTV (@sansad_tv) December 20, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
संसद का शीतकालीन सत्र आज अंतिम दिन है, और सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।
आंबेडकर मुद्दे पर शुक्रवार को हंगामा हुआ, हालांकि विस्तार से कारण नहीं बताया गया, लेकिन यह सदन की कार्यवाही के दौरान विवादित विषय था।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को संसद की संयुक्त समिति के विचार के लिए भेजे जाने का प्रस्ताव रखा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की मर्यादा बनाए रखने पर जोर दिया और कहा कि संसद परिसर में धरना-प्रदर्शन नहीं किए जाने चाहिए। इसके बाद सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
संसद का शीतकालीन सत्र आज, यानी 20 दिसंबर 2024 को समाप्त हुआ।

Facebook



