लोकसभा ने महिला क्रिकेट विश्वकप और महिला कबड्डी विश्वकप जीतने वाली टीमों को बधाई दी

लोकसभा ने महिला क्रिकेट विश्वकप और महिला कबड्डी विश्वकप जीतने वाली टीमों को बधाई दी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 12:25 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 12:25 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) लोकसभा ने पिछले महीने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप, दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप और कबड्डी विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीमों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों की सराहना की।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में भारत की महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह संपूर्ण देश के लिए अत्यंत गौरव और सम्मान का विषय है कि भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर महिला विश्वकप जीत लिया।’’

बिरला ने, नेपाल को हराकर टी20 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली दृष्टिबाधित भारतीय महिला क्रिकेट टीम और गत 24 नवंबर को चीनी ताइपै को हराकर लगातार दूसरा विश्वकप जीतने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम को भी बधाई दी।

अध्यक्ष ने गत 15 से 26 नवंबर तक जापान में आयोजित 25वें ग्रीष्मकालीन डेफलिंपिक में भारतीय दल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का जिक्र करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी।

बिरला ने कहा, ‘‘हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है। इन युवा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और दृढ़संकल्प के साथ यह असाधारण सफलता हासिल की है।’’

सदस्यों ने मेजें थपथपाकर खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताई।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा