लोकसभा चुनाव 2019: तेलंगाना में 62 लोगों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध

लोकसभा चुनाव 2019: तेलंगाना में 62 लोगों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध

  •  
  • Publish Date - March 13, 2019 / 06:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

हैदराबाद। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन आयोग ने तेलंगाना में 62 लोगों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये उम्मीदवार पिछले चुनाव के खत्म होने के बाद अपने प्रचार के खर्च का ब्यौरा प्रशासन को नहीं दिया था। इन लोगों में से 45 ने विधानसभा चुनाव लड़ा था, जबकि 17 लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार थे।

ये भी पढ़ें:ट्विटर ज्वॉइन करने के बाद प्रियंका गांधी का पहला ट्वीट.. जानिए क्या कह गईं

चुनाव आयोग के नियमानुसार चुनाव खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को अपने खाते का स्टेटमेंट संबंधित अधिकारी के पास जमा कराना होता है। जिसके बाद उसकी जांच होती है। चुनाव आयोग का कहना है कि पिछली बार चुनाव खत्म होने के बाद ये लोगों ने अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट नहीं जमा कराया था।

ये भी पढ़ें:जेएफ-17 से हथियार परीक्षण के बाद पाकिस्तान की गीदड़ भभकी,कहा-रात में भी हमले 

तेलंगाना में लोकसभा चुनाव एक ही चरण में 11 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव आचार संहिता के तहत 29526 पोस्टर, 975 कटआउट, 11485 बैनर और 3498 झंडे हटवाए गए हैं। इसके साथ पुलिस ने भी कार्रवाई में 90 लाख रुपए जब्त किए हैं।