लोकसभा चुनाव: जम्मू में 4,914 हथियार धारकों को हथियार जमा करने का निर्देश

लोकसभा चुनाव: जम्मू में 4,914 हथियार धारकों को हथियार जमा करने का निर्देश

  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 01:03 AM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 01:03 AM IST

जम्मू, 18 मार्च (भाषा) जम्मू प्रशासन ने लोकसभा चुनावों की घोषणा के मद्देनजर सोमवार को 4,914 लाइसेंसी हथियार धारकों को अपने-अपने हथियार पुलिस के पास जमा करने का निर्देश दिया।

जम्मू लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, ”जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य के नेतृत्व में एक जांच कमेटी ने 4,914 हथियार लाइसेंसों की जांच की और हथियार धारकों को आगामी लोकसभा चुनावों में शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए अपने-अपने हथियार जमा करने का निर्देश दिया।”

वैश्य ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन