टॉमी पॉल इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में, कल होगा क्वार्टर फाइनल के विजेता से अगला मुकाबला |

टॉमी पॉल इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में, कल होगा क्वार्टर फाइनल के विजेता से अगला मुकाबला

Tommy Paul Italian Open semi-finals : दूसरे सेमीफाइनल में 2017 रोम चैम्पियन एलेक्जैंडर ज्वेरेव के सामने एलेजांद्रो ताबिलो की चुनौती होगी।

Edited By :   Modified Date:  May 16, 2024 / 10:36 PM IST, Published Date : May 16, 2024/9:37 pm IST

Tommy Paul Italian Open semi-finals : रोम, 16 मई (एपी) अमेरिकी खिलाड़ी टॉमी पॉल ने बृहस्पतिवार को नौंवी रैंकिंग के खिलाड़ी हुबर्ट हुरकाज को 7-5, 3-6, 6-3 से हराकर इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

अब 16वीं रैंकिंग के खिलाड़ी पॉल का सामना शुक्रवार को मोंटे कार्लो मास्टर्स चैम्पियन स्टेफानोस सिटसिपास और निकोलस जारी के बीच होने वाले क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा।

read more:  आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा : सीआरएस विशेषज्ञों के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने उल्लंघन को नजरअंदाज किया

दूसरे सेमीफाइनल में 2017 रोम चैम्पियन एलेक्जैंडर ज्वेरेव के सामने एलेजांद्रो ताबिलो की चुनौती होगी।

महिला वर्ग में शीर्ष रैंकिंग की खिलाड़ी इगा स्वियातेक का सामना अमेरिकी ओपन चैम्पियन कोको गॉफ से होगा जबकि दूसरी रैंकिंग की आर्यना सबालेंका की भिड़ंत डेनियल कोलिंस से होगी।

read more:  Nehal Vadoliya Sexy Video: उल्लू एप की हसीना ने पिंक साड़ी में मारी ऐसी नजरिया, अदाएं देख नजरें नहीं हटा पा रहे फैंस

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers