यौन उत्पीड़न मामले में दखल देने पर शशिद्रंन के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर लोकायुक्त में शिकायत

यौन उत्पीड़न मामले में दखल देने पर शशिद्रंन के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर लोकायुक्त में शिकायत

  •  
  • Publish Date - July 27, 2021 / 10:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 27 जुलाई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक नेता के विरूद्ध यौन उत्पीड़न के मामले को रफा-दफा करने के लिए कथित रूप से हस्तक्षेप करने पर केरल के वन मंत्री ए के शशिंद्रन को मंत्रिमंडल से हटाने का निर्देश देने का अनुरोध करते हुए राज्य लोकायुक्त से एक शिकायत की गयी है।

भारतीय नेशनल जनता दल की युवा शाखा युवा जनता की प्रदेश महासचिव नवास ने यह शिकायत दर्ज करायी है। शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त से मंत्री के विरूद्ध उपयुक्त कार्रवाई की अपील की है।

यौन उत्पीड़न मामले में शशिंद्रन के दखल का मुद्दा केरल विधानसभा के दूसरे सत्र में कांग्रेस ने उठाया और उसने उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की।

हालांकि, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह कहते हुए अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी का बचाव किया कि मंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने यह सोचकर दखल दिया कि यह पार्टी से जुड़ा कोई मामला है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में यह भी कहा कि पुलिस पीड़िता की शिकायत की जांच कर रही है और उसपर सदन में चर्चा की जरूरत नहीं है।

इस मामले में पीड़िता ने बयान दर्ज कराने के बाद मीडिया से कहा कि उन्होंने पुलिस को राकांपा नेता पद्माकरण द्वारा किये गए उत्पीड़न के बारे में बताया।

यह मुद्दा तब सामने आया है मलयालम चैनलों ने शशिंद्रन और महिला के पिता के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत का अंश प्रसारित किया, जिसमें आपसी सहमति से मामले को निपटाने की चर्चा चल रही है।

भाषा

राजकुमार दिलीप

दिलीप